सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने चांडिल के आसनबनी गांव के निवासी सुब्रतो नाग @SubrotoNag10 के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए सरायकेला पुलिस को मामले की गंभीरता से अवगत कराया है और @spsaraikela को मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
सुब्रतो नाग @SubrotoNag10 ने सीएम हेमंत सोरेन को सरायकेला जिले के पारडीह काली मंदिर के समीप बने जर्जर पुलिस चेकनाका को टैग करते हुए अपनी ट्वीट में लिखा है कि कि NH 33 स्थित इस चेकनाका में बंगाल से आनेवाली सड़क मिलती है और यह काफी व्यस्ततम चौकी है।
इसके बावजूद यहां पुलिस की तैनाती नहीं होने से यह चौकी खंडहर में तब्दील हो रहा है। अब देखना है कि इस ट्वीटी फरमान के बाद सरायकेला एसपी क्या कदम उठाते हैं। इसपर हमारी नजर रहेगी।