अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      टिक-टॉक के शौकीन युवक की गोली मारकर हत्या, जेब में मिली गांजा-सिगरेट

      डीएसपी इमरान परवेज़ के अनुसार वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। युवक की जेब से सिगरेट व गांजा की पुड़िया बरामद हुई है। परिजन को सूचना दी गई है.….”

      बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिला मुख्यालय  बिहारशरीफ नगर के लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ला स्थित बढ़ई गली में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।BIHAR SARIF MURDER TIC TOK 1

      मृतक की पहचान नवादा जिला के रेवाड़ा जगदीशपुर के धमौल ओपी निवासी राज आर्यन है के रुप में हुई है।

      जानकारी के अनुसार युवक तीन महीने पहले पढ़ाई करने बिहारशरीफ आया था। उक्त मोहल्ला में वह किराए के मकान में रह रहा था। युवक को पढ़ाई के साथ साथ टिक टॉक बनाने का शौक था।

      गुरुवार की शाम युवक दोस्त के साथ शाम में बाइक से घर लौटा। दोस्त ने उसे बाइक से उतारा और आगे बढ़ते ही पीछे से उसके सिर में गोली मार दी।

      गोली की आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।BIHAR SARIF MURDER TIC TOK 2

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!