एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में बीते 2 दिन में दो लोगों की निर्मम हत्या कर उसके शव को खेतों में फेंक दिया। अभी पहली घटना के महज 24 घंटे ही हुए थे कि आज फिर अगले सुबह जीवन ज्योति बस चालक को रुपये लेकर घर से बुलाकर गला रेत कर निर्मम हत्या कर उसके शव को पास के ही घंटे में फेंक दिया।
घटना हिलसा थाना क्षेत्र के ववनडीहा गांव की है, जहां जीवन ज्योति के बस चालक पिंटू कुमार की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा बिहार से मुख्य सड़क मार्ग को जामकर हंगामा किया। फिलहाल घटना की सूचना पाकर हिलसा डीएसपी अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा रही है।
ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे हुए हैं, घटना का कारण रुपये के विवाद को बताया जा रहा है।