“कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने 21 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होता नजर आ रहा है…”
एक्सपर्ट माडिया न्यूज। इधर जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने आम लोगों से प्रधानमंत्री के अपील को देखते हुए एहतियात बरतने और जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर पुलिस आम लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और जनता कर्फ्यू के दौरान जमशेदपुर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी ताकि शहर में चोरी की घटनाएं ना हो।
इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से इस कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दिया है कि वैसे व्यक्ति जो बिना किसी काम के घरों से बाहर निकलेंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं जमशेदपुर एसएसपी ने किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए जमशेदपुर पुलिस को सक्षम बताया और लोगों की सुरक्षा की पूरी गारंटी देने की बात कही है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZuzPWnNbck8[/embedyt]