Home देश जड़ से फुनगी तक- सिर्फ कटहल ही कटहल

जड़ से फुनगी तक- सिर्फ कटहल ही कटहल

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। सीजन के साथ ही बाजार में भी कटहल की आवक शुरू हो गई है। वहीं झारखंड के कुरडेग डिविजन में आने वाले मुडाअंबा गांव से लगे जंगली इलाके में कटहल का एक पेड़ लोगों के लिए हैरानी का सबब बना हुआ है।

KATHAL 1इस पेड़ पर जड़ से लेकर ऊपरी छोर तक फल लदे हैं। इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि पेड़ के पत्ते भी बहुत कम दिखाई दे रहे हैं।

गांव वालों ने बताया कि पेड़ के तने पर लदे ये कटहल सिर्फ जमीन को ही नहीं छू रहे हैं, बल्कि जड़ के पास जमीन के भीतर भी कटहल के फल होते हैं।

इन्हें खोदकर निकाला जाता है। कटहल के इस पेड़ को देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version