“उधर युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंच चुका है, लेकिन ग्रामीण न शव ले रहे न ही किसी से बातचीत करने को तैयार हैं…”
सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीते रविवार को सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला थाना अंतर्गत बिरबांस गांव के युवक की हत्या के विरोध में आज हजारों की संख्या में ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर टाटा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हत्यारों की 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाती है। हत्यारों की गिरफ्तारी और उचित मुआवजा जब तक नहीं किया जाएगा, तब तक जाम नहीं हटेगा।
फिलहाल भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
बीते रविवार को बिरबांस गांव के युवक बुद्धेश्वर कुंभकार नामक 22 वर्षीय युवक की जमीन माफियाओं ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद से लगातार ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
हालांकि पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।