अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      गजब एग्रीमेंटः  दो पत्नी के बीच यूं बांटा गया ईकलौता ‘पति’

      बीते दिसंबर में दोनों पत्नियों के बीच जब विवाद हुआ तो एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ, जिसके तहत पति दोनों महिलाओं के साथ तीन-तीन दिन रहेगा और 1 दिन छुट्टी रहेगी…..”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में पति पत्नी और वो के बीच कॉन्ट्रैक्ट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

      दरअसल सदर थाना क्षेत्र के राजेश कुमार ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला से संबंध बनाया और फिर उससे शादी भी कर ली।

      शनिवार को सदर थाने में ऊहापोह की स्थिति बन गई, जब दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया कि पति 5 दिन से वापस नहीं आया, पहली पत्नी के साथ है।

      दूसरी पत्नी जिद पर अड़ गई कि पति को थाने बुलाया जाए नहीं तो वह वापस घर नहीं जाएगी। पुलिस का कहना है कि उसने पति और दोनों पत्नियों के बीच कोई समझौता नहीं कराया है।

      महिलाओं ने कुद लिखकर दिया था कि वे केस नहीं दर्ज कराना चाहती हैं। कहा था कि समझौता हो गया है, लेकिन क्या समझौता हुआ इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी।

       फिलहाल पति और पहली पत्नी दोनों फरार हैं और पुलिस पशोपेश में पड़ी है कि आखिर मामले का हल कैसे निकाला जाए।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!