सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सरायकेला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन पीएलएफआई के पूर्व सदस्य और उसके सहयोगी को अन्य संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाईल और एक बाइक बरामद किया है।
इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली गणेश गगराई पूर्व में नक्सली संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य था, जो जेल से छूटने के बाद अपना अलग संगठन बनाकर खरसावां और सरायकेला क्षेत्र के लोगों से लेवी और रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था।
उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना पर टीम का गठन किया गया था। इसी के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है। गिरफ्तार दूसरे नक्सली का नाम सावन तिउ बताया जा रहा है।
वहीं कुचाई में हुए एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने नक्सलियों की संलिप्तता स्वीकार की है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि मृत व्यक्ति के पास से नक्सली पोस्टर मिला है जिसे जप्त कर तफ्तीश की जा रही है।