एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क द्वारा कल देर शाम जारी वीडयो न्यूज असर हुआ है। नालंदा-पटना जिला एवं करायपरसुराय-फतुहा-धनरुआ थाना सीमा पर अवस्थित फतुहा प्रखंड के जैतीया पंचायत के चकनियामत गांव में पुलिस सघन छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण के अड्डों को ध्वस्त कर रही है। अभी-अभी पुलिस की जारी कार्रवाई की तस्वीरें प्राप्त हुई है….