अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      कई वाहन को रौंदते घर में घुसा ट्रेलर, 5 जख्मी, 2 गंभीर

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले मरीन ड्राइव पर देहाती सड़क दुर्घटना हुई जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने कार, मोटरसाइकिल, ऑटो सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी।

      वैसे भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि इस भीषण सड़क दुर्घटना में किसी इंसानी जान को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। हालांकि इस दुर्घटना में चार पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

      घटना के संबंध में बताया जाता है कि आदित्यपुर की ओर से एक ट्रेलर आ रही थी, इसी बीच उसका ब्रेक फेल कर गया और वह अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। इस दौरान टेलर ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

      उधर घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। हर तरफ से चीख-चिल्लाहट सुनाई देने लगी। मौके पर दो- तीन थानों की पुलिस, एंबुलेंस सहित रेस्क्यू टीम पहुंच गई और सभी घायलों को रेस्क्यू करते हुए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने ट्रेलर जप्त कर लिया है।road hadsa road hadsa 2

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!