रांची (संवाददाता)। हजारीबाग एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते चतरा जिले में हुए जमीन सर्वे विभाग के पांच लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। जिनको रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, वे सभी लोग जमीन सर्वेयर विभाग के कर्मचारी हैं ।
इनके पास से नकद 1 लाख 16 हजार और 90 रुपये बरामद भी किये गए हैं। ये सभी जमीन मापी का सुधार करने के एवज में रिश्वत अलग-अलग लोगो से वसूल किये थे।
चतरा के सदर प्रखंड के डमडोईया इलाके में आज एसीबी की टीम ने पांच लोगों को रिश्वत लेते पकड़ा है। दबोचे गये लोगों में एक इंसपेक्टर वीरेन्द्र यादव, एक मुस्तकीम सतीश यादव व तीन अमीन शामिल हैं।
सदर थाना क्षेत्र के नगवां मुहल्ले से गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने सभी को अपने साथ हज़ारीबाग ले गई है। हजारीबाग एन्टी करप्शन बयूरो की टीम द्वारा की गई यह बारहवीं और झारखण्ड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।