अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      एमजीएम अस्पताल में महिला मरीज संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क।  कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

      mjm rape 3 1बताया जाता है कि रात भर की गई छापामारी के बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। यह सम्भव है कि पुलिस आज रविवार को ही इसका खुलासा कर दे।

      हालांकि पुलिस कोई पुष्टि नही कर रही है। जमशेदपुर पुलिस ने इसको लेकर एसआइटी का गठन किया था जबकि आरोपी को तलाश करने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

      लेकिन रात को करीब 3 बजे ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसको बलात्कार की पीड़िता के सामने लाया गया था, जिसकी पहचान महिला ने कर ली जिसके बाद पुलिस कन्फर्म हुई कि वही युवक बलात्कारी है।

      जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट लगातार इस मामले की क्लोज मोनिटरिंग कर रहे थे। जमशेदपुर पुलिस टीम वर्क के तहत काम की और मामले का खुलासा करने में कामयाब हुई।mgm rape 2

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!