एक्सपर्ट मीडिया न्यूज. बिहार कैबिनेट ने आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की है। अब सहायक सेविकाओं को 3500 के बदले 4500 रुपये मानदेय मिलेंगे, वहीं सहायिकाओं के मानदेय को 2250 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है।
बिहार कैबिनेट ने इसके साथ ही आर ब्लॉक दीघा नई सड़क के लिए 379 करोड़ रुपये की रकम मंजूर की है। इसके तहत फ्लाई ओवर, ब्रिज, फोर लेन और ड्रेनेज का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आज कुल आठ एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इसमें हरित क्रांति योजना के तहत केन्द्रांश 73.77 करोड़ और राज्यांश मद के 90 लाख रुपये एवं ATMA और बामेति के लिए 63.04 करोड़ रुपये निकासी और खर्च की मंजूरी दी गई।
इसके अलावा फतुहा में TMT बार और कॉइल इकाई की स्थापना के लिए 3023.77 करोड़ की निजी पूंजी निवेश को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
वहीं किसान कल्याण अभियान के 13 जिलों सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाने के लिए 1950 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।
दरभंगा जिले के बड़गांव ओपी के सृजन के साथ 17 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई। जबकि इति संस्थानों केलिए 65 अनुदेशक के पद के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई।