अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      अल्प बचत कार्यालय में लाईसेंस का नवीनीकरण नहीं होने से भूखमरी का संकट

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अवस्थित अल्प बचत योजना कार्यालय से आर डी आवर्ती अभिकर्ताओं के लाईसेंस का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है।

      woman problm nalanda 1बताया जाता है कि अल्प बचत योजना कार्यालय से जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक 3 वर्ष पर लाइसेंस का नवीकरण होता रहा है लेकिन इस बार सुसमय नवीकरण हेतु  आवेदन जमा कर दिया गया। उसके बाद भी अब तक लाइसेंस का नवीकरण नहीं हो सका है। जबकि लाइसेंस समाप्ति की तिथि 20 जनवरी 2018 ही निर्धारित थी।

      इस कारण आर डी आवर्ती अभिकर्ताओं के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। यह समस्या प्रायः सभी आर डी आवर्ती अभिकर्ताओं, जो अपने-अपने डाकघर में कार्य करते हैं, उनके सामने मुंहवाये खड़ी हो उठी है।

      बता दें कि नालंदा जिले के प्रायः सभी डाकघरों में डाककर्मी नियमाविरुद्ध अपने करीबी नाते-रिश्तेदारों के नाम पर भी भारी तादात में लाइसेंस लेकर खुद आर डी आवर्ती अभिकर्ता के कार्य करने में मशगुल हैं। यही कारण है कि आर डी आवर्ती अभिकर्ताओं में अधिकांश अवैध लोग लाइसेंस नवीनीकरण के लिये कभी खुल कर मुखर नहीं हो पाते हैं।

      लेकिन यहां गेहूं के साथ घुन भी पिसने वाली कहानी चरितार्थ है। जो मेहनतकश लोग खासकर महिला आर डी आवर्ती अभिकर्ताओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।woman problm nalanda 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!