“इस संबंध में महिला जिला पार्षद ने कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई है। तस्वीर कब की है, मुझे मालूम नहीं है। मैं ऐसी हरकत नहीं कर सकती…”
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार के नवादा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। बदमाशों ने महिला जिला पार्षद का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
इसे लेकर जिला पार्षद ने फोटो वायरल कर चरित्र हनन करने का आरोप लगाते हुए रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
जिला परिषद सदस्य का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में उनके वाहन चालक को पुलिस ने दबोच लिया है।
इस संबंध में महिला जिला पार्षद ने कहा कि मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई है। तस्वीर कब की है, मुझे मालूम नहीं है। मैं ऐसी हरकत नहीं कर सकती।
महिला पार्षद ने कहा कि वाहन चालक मेरे घर में ही रहता था। वह ऐसी हरकत करेगा इसकी उम्मीद नहीं थी।
महिला पार्षद ने कहा, “इस घटना में ऋषि राजवंशी, छपरा के दिलीप सिंह और गांव के ही राजू का हाथ है। 9 पंचायत की जनता ने मुझ पर विश्वास कर जिला पार्षद चुना था”।
बकौल महिला पार्षद “मेरे विरोधी ने मुझे बदनाम करने के लिए साजिश रची है। महिला पार्षद ने कहा कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे”।