“अचानक घर से घमाका की आवाज सुनाई दीया और जब लोग अंदर जाकर देखे तो घर में भयंकर आग लगा हुआ था उस आग में तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे…”
एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत बंगाली टोला के एक मकान में भयंकर आग लगने से एक डेढ़ साल के बच्चे की जलने से मौत हो गयी। जबकि दो बचे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा स्पर्श हॉस्पिटल में ले जाया गया। जंहा डॉक्टरों ने एक बच्चे जिसकी उम्र डेढ़ साल है, उसे मृत घोषित कर दिया और दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है। जिसकी हालत गंभीर बताई जाती है।
आग लगने कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। वही मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर घायलों के इलाज के साथ साथ छानबीन में भी जुट गए।