अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      लॉकडाउन: राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल स्टेशन मास्टर ने बेसहारों को पहुंचाई राहत

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। कोरोना वायरस और लॉकडाउन में फंसे गरीब और बेसहारा लोगों के बीच मदद के लिए लोग आने लगें हैं। इस राहत में सिर्फ समाजसेवी ही नहीं सरकारी नौकरी पेशा वाले लोग भी आगे आकर मदद को हाथ बंटा रहें है।

      2 2

      राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल स्टेशन मास्टर अभिषेक कुमार ने समय की प्रतिकार को समझते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए लॉकडाउन में फंसे लोगों के निवाले की चिंता करते हुए राहत सामग्री का वितरण किया।

      उनके इस नेक कार्य में रामकृष्णानगर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह  का भी नेक और सराहनीय साथ मिला।

      स्टेशन मास्टर अभिषेक कुमार ने पटना के भूपतिपुर, बस स्टैंड, रामकृष्णानगर, खेमनीचक, नंदलाल छपरा, जीरो माइल में सैकड़ों जरूरत मंदो के बीच राहत सामग्री बांटी।

      भिषेक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार तथा सहयोगी इन्द्र कुमार और रोहित कुमार के सहयोग से चावल तथा अन्य  भोजन सामग्री पहुचांये जा रहें हैं जिनके पास फिलहाल इन सामाग्री का अभाव है।

      अचानक लॉकडाउन होने से कई गरीब परिवार को परेशानी हो रही है। जहाँ हम लोग राहत पहुँचाने का काम कर रहे हैं। इस कार्य के लिए इन सब की प्रशंसा और सराहना की जा रही है।1 5

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!