कोरोना कहरः संक्रमित मां के बाद 5 बेटों की भी मौत !

0
181

पूरे मुहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। मुहल्ले को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है और दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जबकि मृतका के घर के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग काफी डरे-सहमे है

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क।  झारखंड राज्य के धनबाद जिलान्तर्गत  कतरास ईलाके में कोरोना संक्रमण के कारण मां के बाद एक-एक कर पांच बेटों की मौत हो गयी।

परिवार के छह सदस्यों की की अकाल मृत्यु के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है, वहीं अनहोनी की इस घटना ने धनबाद ही नहीं, पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है।

धनबाद के लोग अब दहशत में है। वहीं कोरोना संक्रमण से लगातार हो रही मौत से प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

खबर है कि धनबाद से सटे पश्चिम बंगाल की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। दूसरी तरफ कतरास निवासी जिस वृद्ध महिला और उसके पांच बेटों की मौत हुई है, वह मुहल्ला अब भी पूरी तरह से सील है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा दे। साथ ही मुहल्ले में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना जांच हो,ताकि संक्रमण का खतरा बढ़ नहीं सके।