अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      ?क्राइम कंट्रोल हेतु पटना बुलाए गए ये 18??‍? उधर इन 11??‍?को दूसरे जिलों में भेजा गया

      “कल यानि 30 जून तक ट्रांसफर हुये इधर-उधर किए गए पुलिस अफसरों को योगदान करने का आदेश दिया गया हैं। यह ट्रांसफर राजधानी पटना के विधि व्यवस्था को लेकर अस्थायी किया गया हैं……”

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार की राजधानी पटना में क्राइम कंट्रोल करने के लिए आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां ने 17 इंस्पेक्टर और 1 सब इंस्पेक्टर समेत कु 18 पुलिस अफसरों को दूसरे जिले से पटना बुलाया हैं।

      वहीं पटना जिले से 11 पुलिस इंस्पेक्टर को दूसरे जिले एवं दूसरे विभाग में रास्ता दिखा दिया गया हैं। यह ट्रांसफर पटना सेंट्रल रेंज डीआईजी राजेश कुमार के प्रस्ताव पर किया गया हैं।

      आईजी मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां द्वारा जारी आदेश पत्र ज्ञापांक 296 दिनांक 28 जून 2019 के अनुसार इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा सारण जिला, नीरज कुमार रोहतास जिला, सुदामा कुमार सिंह मद्धनिषेद विभाग, सम्राट दीपक विशेष शाखा बेतिया, अवधेश कुमार झा विशेष शाखा मोतिहारी, रविशंकर कुमार जमुई जिला, मो रहमान दरभंगा जिला, मो युसूफ शिवहर जिला, विमलेन्दू गया जिला, मिथलेश कुमार पांडे गोपालगंज जिला, रणधीर कुमार झा सीतामढ़ी जिला, राजीव कुमार रजक बेतिया, अजय कुमार सारण, अभिजीत कुमार लखीसराय, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा मोतीहारी, हरेन्द्रर कुमार मुजफ्फरपुर जिला, अरूण कुमार शेखपुरा एवं सब इंस्पेक्टर अगेन्द्र रेल पटना को तत्काल प्रभाव से पटना जिला किया गया हैं।

      वहीं पटना जिले के लिए उपर्युक्त नहीं मानते हुए 11 इंस्पेक्टर को दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया हैं।

      इसमें दयानंद सिंह को सारण, अरविंद कुमार को नालंदा ,रतन लाल ठाकुर मद्धनिषेद, बेबी चंदा को विशेष शाखा, नंद किशोर सिंह को जमुई, अरविंद कुमार पाल को दरभंगा, नागेन्द्र कुमार लाल को शिवहर, बिपिन लाल राम को गोपालगंज पालगंज, नलिन कुमार मिश्रा को गया, दया शंकर प्रसाद को सीतामढ़ी, राधेश्याम यादव को बेतिया ट्रांसफर किया गया हैं।

      आईजी (मुख्यालय) नैय्यर हसनैन खां के जारी आदेश के अनुसार ट्रांसफर हुए पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में 30 जून तक योगदान करने को कहां गया हैं। यह ट्रांसफर राजधानी पटना के विधि व्यवस्था को लेकर अस्थायी किया गया हैं

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!