अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      हेड मास्टर की मनमानी के विरोध में छात्रों ने किया एनएच-30ए जाम

      CHANDI1चंडी (नालंदा)। राजकीय बापू हाई स्कूल चंडी के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने हेड मास्टर द्वारा परीक्षा देने से रोकने के खिलाफ सड़क पर उतर आये हैं और स्कूल के सामने बिहारशरीफ-पटना राष्ट्रीय उच्च मार्ग 30ए को जाम कर दिया है।

      समाचार प्रेषण तक पिछले दो घंटे से सड़क जाम है और पुलिस-प्रसाशन के लोग छात्रों को समझा-बुझा कर जाम हटाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन, छात्र-छात्राएं उनकी एक नहीं सुन रहे हैं।

      बताया जाता है कि बापू हाई स्कूल के हेड मास्टर ने उन छात्र-छात्राओं को छमाही परीक्षा देने पर रोक लगा दी है, जिनकी स्कूल में उपस्थिति 75 फीसदी से कम है।CHANDI2

      उधर छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे लोग नियमित रुप से स्कूल आते रहे हैं। यहां कई कक्षाओं में दो या तीन सेक्शन में पढ़ाई होती है और अलग-अगल उपस्थिति बनाई जाती है। इस दौरान सभी सेक्शनों में शिक्षक उपस्थिति पंजी पर छात्रों की हाजरी दर्ज नहीं करते रहे हैं।

      बकौल छात्र-छात्राएं, वर्तमान हेड मास्टर द्वारा शिक्षकों की लापरवाही का जबरन दंड उन्हें देने पर आमादा है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!