अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      हिलसा एसडीओ के कड़े निर्देशः शराब मिली तो नपेगें चौकीदार-दफादार

      हिलसा (चन्द्रकांत)। शराबबंदी को कानून को सख्ती से लागू करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। बाबजूद इसके शराब बिकती है तो इलाके के चौकीदार और दफादार पर कार्रवाई होगी।

      hilsa sdoउक्त बातें शनिवार को शहर के रामबाबू हाईस्कूल के सभागार कक्ष में हुई बैठक में एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा ने कही।

      शराबबंदी को सफल बनाने के लिए थानाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में एसडीओ श्री सिन्हा ने साफ कहा कि किसी भी इलाके में शराब की बिक्री या निर्माण नहीं होनी चाहिए। जिस किसी भी इलाके में शराब की बिक्री या निर्माण होता है तो उस इलाके चौकीदार और दफादार सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे।

      उन्होंने कहा कि चौकीदार और दफादारों की जिम्मेवारी बनती है कि इलाके में होने वाली शराब की बिक्री या निर्माण की सूचना अधीनस्थ थाना और सीओ को दें।

      उन्होंने कहा किअगर वे ऐसा नहीं करते हैं और उनके इलाके में शराब की बिक्री या फिर निर्माण होते पाया जाता है, वैसे चौकीदार और दफादारों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई होगी।

      एसडीओ ने सभी सीओ और थानाध्यक्षो से भी कहा कि शराब संबंधी हर सूचना पर छापेमारी की जाए। साथ ही सप्ताह में एक बार संयुक्त रुप से भी छापेमारी की जाए, ताकि शराब के अवैध कारोबारियों में भय और दहशत बना रहे।

      इस बैठक में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष के अलावा सीओ एवं बीडीओ भी शरीक थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!