अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      हाथ में गुलदस्ता थमा मांगा बचाने और पढ़ाने का वचन

      हिलसा  (संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे को सफलीभूत करने खुद बच्चियां भी निकल पड़ी। शहर में संचालित किड्जी स्कूल में अध्ययनरत अवोध बच्चियां मंगलवार को लोगों को जागरुक करने सड़क पर उतरीं।

      अपने अभिभावक और स्कूली शिक्षकों के साथ सड़क पर बच्चियों के हाथ में तख्ती लिए हुए मीठी आवाज में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे लगा रही थीं।

      अबोध बच्चियों शहर में रहने वाले कई अधिकारियों से मिलकर सामूहिक रुप से जहां गुलदस्ता सौंपीं वहीं बेटियों को बचाने और पढाने का वचन भी लीं। इस दौरान पुजा सिंह, मिर्नाल शंकर, राधा गुप्ता एवं ममता कुमारी एवं धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!