अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      सीएम के बंद पड़ी माइंस की भूमिपूजन से लोगों में खुशी

      “इस माइंस के बंद होने से क्षेत्र का विकास ठप्प हो गया और लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए। वहीं 18 साल बाद आज फिर से इस माइंस का भूमिपूजन किया गया…”

      जमशेदपुर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सीएम रघुवर दास आज जमशेदपुर पहुंचे,  जहां उन्होंने सालों से बंद पड़े राखा माइंस के पुनः शुरू किए जाने को लेकर भूमि पूजन किया।

      इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक लक्ष्णमण टुडू समेत एचसीएल के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

      CM JHARKHAND 1

      साल 1971 में राखा माईंस की शुरूआत हुई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से साल 7 जुलाई 2001 को इस माइंस को बंद कर दिया गया।

      वहीं इस माइंस के बंद होने से क्षेत्र का विकास ठप्प हो गया और लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए। वहीं 18 साल बाद आज फिर से इस माइंस का भूमिपूजन किया गया।

      इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आने वाले चार वर्षों में माइंस के क्षेत्र में 14 सौ करोड़ का निवेश होगा और 8 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा।

      उन्होंने भारत के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट की सारहना करते हुए कहा कि आजाद भारत में पहली बार ऐतिहासिक बजट आया है, जिसमें किसानों, मजदूरों और मध्यवर्गीय लोगों का ख्याल रखा गया है।

      वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सख्त नजर आए और इसके पीछे विदेशी ताकतों और कुछ राजनितिक दलों का हाथ होने की बातें कहीं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!