अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी घोषित, देखिए सूची, कौन कहां लड़ेंगे

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार और केन्द्र की सत्ता पर आसीन एनडीए ने तमाम अटकलों-दावे-प्रतिदावे के धत्ता बताते हुए बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दी है।

      उधर, सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा संसदीय सीट को लेकर सारी अटकलें खत्म हो गई है और जदयू ने एक बार फिर निवर्तमान पार्टी सांसद कौशलेन्द्र कुमार पर पूर्ण भरोसा दिलाते हुए उन्हें चुनावी जंग में उतार दिया है।

      इसके आलावे एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा, लोजपा, जदयू पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। दोखिए सूची कि कौन उम्मीदवार कहां से चुनावी दंगल में उतारे गए हैं…..

      कौन कहां से लड़ेगा चुनाव……

      1 अररिया-प्रदीप सिंह(BJP)
      2 आरा-राजकुमार सिंह (BJP)
      3 उजियारपुर-नित्यानंद राय (BJP)
      4 औरंगाबाद-सुशील सिंह (BJP)
      5 दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (BJP)
      6 पटना-रविशंकर प्रसाद (BJP)
      7 सारण-राजीव प्रताप रूडी (BJP)
      8 पाटलिपुत्र-राम कृपाल यादव (BJP)
      9 महाराजगंज-जनार्दन सिंह (BJP)
      10 पश्चिम चम्पारण-संजय जयसवाल (BJP)
      11 पूर्वी चम्पारण-राधा मोहन सिंह (BJP)
      12 बक्सर-अश्विनी कुमार चौबे (BJP)
      13 बेगूसराय-गिरिराज सिंह (BJP)
      14 मधुबनी-अशोक यादव (BJP)
      15 मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (BJP)
      16 शिवहर-रमा देवी (BJP)
      17 सासाराम-छेदी पासवान (BJP)
      18 पूर्णिया-संतोष कुमार कुशवाहा (JDU)
      19 बांका-गिरिधारी यादव (JDU)
      20 भागलपुर-अजय कुमार (JDU)
      21 मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (JDU)
      22 कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी (JDU)
      23 किशनगंज-महमूद अशरफ (JDU)
      24 गया-विजय कुमार मांझी (JDU)
      25 गोपालगंज-आलोक कुमार सुमन (JDU)
      26 जहानाबाद-चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (JDU)
      27 झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (JDU)
      28 नालन्दा-कौशलेंद्र कुमार (JDU)
      29 सीतामढ़ी-वरुण कुमार (JDU)
      30 सीवान-कविता सिंह (JDU)
      31 सुपौल-दिलेश्वर कामत (JDU)
      32 मुंगेर-ललन सिंह (JDU)
      33 वाल्मीकिनगर- वैद्यनाथ प्रसाद महतो (JDU)
      34 काराकाट-महाबली सिंह (JDU)
      35 वैशाली-वीणा देवी (LJP)
      36 हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस(LJP)
      37 समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान(LJP)
      38 खगड़िया- LJP
      39 जमुई-चिराग पासवान(LJP)
      40 नवादा-चंदन कुमार(LJP)

      NALANDA JDU 1

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!