अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      शेखपुरा रुरल कॉलेज चंडी के छात्रों का भड़का आक्रोश, सचिव का फूंका पुतला

      नगरनौसा । अपनी मांगों को पूरा न होते देख मंगलवार के दिन रूरल कॉलेज शेखपुरा (चण्डी) के छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और सबने कॉलेज के सचिव का पुतला कॉलेज के मेन गेट पर फूंका।

      बताते चलें कि कल सोमवार के दिन नालंदा जिले के चंडी प्रखंड स्थित रूरल कॉलेज शेखपुरा के छात्र छात्राओं ने स्कॉलरशीप के फॉर्म न भरपने के कारण कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर बबाल काटा था।chandi education crime1

      इसके बाद कॉलेज की ओर से मिली आश्वासन को नकारते हुए सचिव का पुतला फूंका व जम कर नारेबाजी की।

      सीनियर छात्र निरंजन कुमार ने बताया कि दो वर्षों से मुझे ही स्कॉलरशीप नही मिला तो नये बैच को क्या खाक मिलेगा। कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो साल से केवल आस्वासन की घुंटी पिलाया जा रहा है।

      कॉलेज के बड़ा बाबू परमानन्द ने एक्सपर्ट मीडिया को बताया कि बच्चों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

      उन्होंने कॉलेज के सम्बद्धता प्राप्ति की कागजात भी दिखाए और बच्चों की स्कॉलरशीप के लिए आवेदन कल 20/03/2018 की ऊपर के अधिकारियों को दिया गया है। जिसका रिसिवींग भी दिखाया।

      शशि कुमार, निरंजन कुमार, अलख कुमार, अनामिका कुमारी, सुनीता कुमारी सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने बताया कि जब तक स्कॉलरशीप का फॉर्म भर कर जमा नही हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस पर भी बात नही बनी तो आगे से उग्र आंदोलन होगा।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!