अन्य
    Wednesday, April 17, 2024
    अन्य

      विम्स रैंगिग मामले में नालंदा एसपी ने दिए जांच के आदेश

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (बिहार शरीफ ब्यूरो)। नालंदा जिले के पावापुरी अवस्थित वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ रैंगिग किए जाने का मामला उजागर हुआ है।

      इस बाबत नालंदा के एसपी निलेश कुमार से पीड़ित  छात्रों ने शिकायत की है। एसपी ने  शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां के इंस्पेक्टर और थानेदार को कॉलेज भेज जांच करने का आदेश दिया है। 

      एसपी निलेश कुमार ने कहा कि रैंगिग  को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  जांच के बाद अगर मामला सही पाया गया तो नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

      उधर एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर और थानेदार ने मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल से मिल कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

      देखिए वीडियोः विम्स में रैंगिग पर क्या बोले नालंदा एसपी नीलेश कुमार…..

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!