अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      विधानसभा कमिटी ने की जेपीएन केंद्रीय कारा के शिकायतों की जांच

      हजारीबाग (संवाददाता)। विधानसभा कमिटी जिसमें निवेदन, शून्यकाल और गैरसरकारी संकल्प समिति ने आज जेपीएन केंद्रीय कारा का दौरा कर जेल से सम्बंधित हुई शिकायतों के बावत जाँच और पूछताछ की।

      इसके बाद बंदियों से उनकी समस्याओं और मांगो से अवगत हुए। समिति के सदस्य सिल्ली विधायक अमित महतो, बड़कागांव विधायक निर्मला देवी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के सामने बंदियों ने कहा कि राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद् की बैठक प्रत्येक तीन माह में कर के बंदियों की रिहाई होती थी, लेकिन साथ माह गुजर जाने के बाद भी इसकी बैठक नहीं हुई है।

      इससे संबंधित एक पत्र भी समिति को दिया गया। बंदियों ने अन्य जेलों की तरह हजारीबाग में भी केबल की सुविधा, बंदियों से अवैध पैसे की वसूली, भोजन में कटौती और मुलाकाती में असुविधा से सम्बंधित मांग रखते हुए इसके निदान की पहल करने का आग्रह भी समिति के सदस्य विधायकों से किया।

      jpn hazaribag 1 1

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!