अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

      ” प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मनरेगा में भ्रष्टाचार , शौचालय निर्माण में भारी अनियमिता , शिक्षा व्यवस्था चौपट, अपराधियों के हौसले बुलंद “

      nagarnausa news 1नगरनौसा (संवाददाता। आज नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड बीजेपी इकाई द्वारा अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यालय से लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

      साथ ही इस मौके पर बीडीओ से मिल अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने ज्ञापन सौपा। इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र से आये सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

      प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि आज केंद्र में मोदी सरकार  गरीबों को उत्थान करने  को लेकर विभिन्न प्रकार के महत्वाकांक्षी योजना चला रही है। गरीब महिलाओं को पारंपरिक धुंआ रहित चूल्हा से मुक्ति दिलाने को लेकर प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना की शुरुआत की। गरीवों को पक्का मकान मिले इस लिए प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) चला रही है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के चयन लाभार्थी सूचित में भारी अनियमिता बरती गई है । मकान गरीब लोग को देना था लेकिन आवास सहायक एवं बिचौलियों के मिली भगत के कारण गरीब के जगह पक्के मकान वालों को सूची में जगह दी गई।

      उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मनरेगा में भी  भ्रष्टाचार व्याप्त है। गरीबों को काम नही मिल रहा है। पाइन उड़ाही से लेकर ढ़लाई तक योजनाओं  में सिर्फ़ लूटपाट मची है।यहाँ तक कि लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत संवेदक द्वारा बनाया जा रहा शौचालय में भी भारी अनियमिता व्याप्त है। राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया है। अपराधियों का हौसला दिन पे दिन बढ़ रहा है।बिहार के मेधावी छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में पास हो जाते है। लेकिन बिहार के इंटर के एग्जाम में वहीं छात्रों को फ़ेल कर दिया जाता है जो देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं।

       कार्यक्रम में मौके पर सत्येंद्र कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा, धीरेन्द्र रंजन उपाध्यक्ष नालंदा, महामंत्री राजेश्वर प्रसाद सिंह नालंदा, प्रखंड भाजपा महासचिव अमरजीत सिंह, प्रणव आंनद, उपेंद्र यादव, दीनानाथ पासवान, पप्पू यादव, गणेश कुमार, अभ्यनन्दन पांडेय, अभिषेक पाण्डे, मन्तोष कुमार, धर्मा यादव, लालजी कुमार, पप्पू कुमार, अभिषेक भारती, मनीष कुमार ,रविशंकर कुमार, धीरेन्द्र कुमार, अपलु कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!