अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार काशी प्रसाद जी का निधन

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार के मुंगेर के वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता एवं शिक्षक काशी प्रसाद का निधन बीती देर रात लगभग 12 बजे मंगल बाजार स्थित निवास पर हो गया।

      वे विगत दो माह से हृदय रोग से जूझ  रहे थे। वे 94 वर्ष के थे  और अंतिम सांस तक  द टाइम्स आफ इंडिया से संवाददाता के रूप में जुड़े रहे।

      munger journalist kashi prasadकाशी प्रसाद जी ने अपने पत्रकारीय जीवन में देश के ख्यातिप्राप्त अंग्रेजी और हिन्दी अखबारों द स्टेट्समैन, द सर्चलाइट, द इंडियन नेशन, प्रदीप, आर्यावर्त, नवभारत टाइम्स, आज, सन्मार्ग, राष्ट्रवाणी से संवाददाता के रूप में जुड़े रहे। वे आकाशवाणी से भी जुड़े रहे।

      उन्होंने मुंगेर के सरकारी श्रीदुर्गा संस्था उच्च विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षक के रूप नौकरी कीं और प्रधानाध्यापक पद पर अवकाशग्रहण किया ।

      शिक्षा-सेवा से सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने मुंगेर सिविल कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कीं और अंतिम सांस तक वकालत के पेशे से जुड़े रहे ।

      मुंगेर में गंगा नदी पर आज दौड़ रही ट्रेन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल निर्माण के लिए ‘जागृति‘ संस्था के बैनर तक चलाए गए दशक पुराने आंदोलन का नेतृत्व उन्होंने अध्यक्ष के रूप में किया।

      उन्होंने आम सभा में पुल न बनने पर सरकार को आत्मदाह की खुली घोषणा की थीं।

      वे स्वतंत्रता-सेनानी  भी रहे और भारत छोड़े आंदोलन में  अह्म भूमिका निभाईं ।परन्तु, उन्होंने स्वतंत्रता-सेनानी पेंशन लेने से इन्कार कर दिया।

      वे अपने पीछे पुत्र श्रीकृष्ण प्रसाद (अधिवक्ता व पत्रकार), आचार्य पी. संजय (ज्योतिषाचार्य),  अजय कुमार (अधिवक्ता), और बिजय कुमार समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!