अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      रैदास की मूर्ति तोड़ी, दो गुटों में हिंसक झड़प, 2 दर्जन लोग जख्मी, तनाव कायम

      संत रैदास की मूर्ति तोड़ने को लेकर दो महादलित गुटों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुई है। जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है……”

      हिलसा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। संत रैदास की मूर्ति तोड़ने को लेकर दो महादलित गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 2 दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना है। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जारी है। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है।

      खबर है कि हिलसा थाना क्षेत्र के मदारचक गांव में बीते कल रविवार को रैदास भगत की मूर्ति बैठाई गई थी। इस दौरान रात में नाटक का मंचन किया जा रहा था कि सुबह होते ही किसी बात को लेकर कुछ लड़कों के बीच कहासुनी हो गई।hilsa crime 1

      इसी बीच दूसरे पक्षों के लोगों ने रैदास भगत की मूर्ति तोड़ दी। मूर्ति तोड़ने की जानकारी मिलते ही एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।

      इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडा और रोड़े-पत्थर चलने लगे। इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई।

      इस घटना में मूर्ति बैठाने वाले आमिरक रविदास, सागर रविदास, कमला देवी संजू कुमार, शिवकुमार रविदास, अवधेश रविदास, रामेश्वर रविदास ,नीरज कुमार, प्रदीप रविदास, सुदैय कुमार, अनिल कुमार तथा तो दूसरे पक्ष के वालेश्वर रविदास, टुनटुन रविदास, शैलेन्द्र रविदास, स्नेही रविदास ,सिद्धेश्वर रविदास, सुधीर रविदास, पवन रविदास, पिकू रविदास, पंचम रविदास, पवन रविदास, दीपिका कुमारी, मीना देवी, मंटू कुमार, रामाकांत रविदास, सर्वेश रविदास समेत 2 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।

      सभी जख्मी का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार कराने के लिए अनुमंडलीय भेज दिया।

      फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!