अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी भीड़, निबटाए गए 510 मामले

      आपसी सुलह के आधार पर बैकों और कर्जदारों के बीच ढ़ाई करोड़ के लेन-देन का समझौता, समझौता करने वाले कर्जदारों से हुई उनसठ लाख की वसूली, नौ अपराधिक और बिजली विभाग के एक मामले का भी निष्पादन”

      हिलसा (धर्मेन्द्र)।  नालंदा जिले के हिलसा राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निबटारे की काफी संख्या में फरियादी पहुंचे। शनिवार को कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर पांच सौ दस मामलों को निष्पादित किया गया।

      hilsa lok adalat 1

      निष्पादित हुए मामलों में सर्वाधिक बैंक और कर्जदारों से जुड़ा मामला है। इसके अलावा नौ अपराधिक तथा बिजली विभाग के एक मामले का भी निष्पादन किया गया।

      राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामले को निष्पादित कराने के लिए अहले सुबह से ही लोगों की आवाजाही कोर्ट परिसर में होने लगी थी।

      अपर जिला जज सुभाषचंद्र प्रसाद की देख-रेख में गठित चार न्यायपीठों की अगुआई में मामले की सुनवाई हुई। न्यापीठ में एसीजेएम दिलीप कुमार सिंह, अजय कुमार मल्ल, न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं सिकंदर पासवान शामिल थे। जैसे ही सुनवाई शुरु हुई वैसे ही लोगों में अपने-अपने मामले को निष्पादित कराने की होड़ मच गई।

      hilsa lok adalat 2

      सर्वाधिक भीड़ विभिन्न बैंक से जुड़े कर्जदारों की थी। कर्जदारों में से पांच सौ दस कर्जदार और बैंको के बीच लंबित दो करोड़ पचास लाख पचहत्तर हजार नौ सौ उन्नतीस रुपये बकाया राशि का एक करोड़ उनचालीस लाख उन्नीस हजार एक सौ तेरासी रुपये पर समझौता हुआ।

      समझौते की राशि में से अनठावन लाख छियानवे हजार दो सौ पच्चीस रुपये कर्जदारों द्वारा संबंधित बैंको में तत्काल जमा कराया गया। शेष राशि को जमा करने के लिए कर्जदारों को एक तय वक्त दिया गया।

      इसके अलावा आपसी सुलह के आधार पर अपराधिक के नौ मामले को निष्पादित किया गया। बिजली विभाग से भी जुड़े एक मामले का निष्पादन आपसी सुलह के आधार किया गया, जिसमें उपभोक्ता को चार हजार रुपये जमा करने का आदेश दिया गया।

      मामले की सुनवाई में अधिवक्ता सुमन कुमार शर्मा, सुनील कुमार देव, दिलीप कुमार सिन्हा, सत्येन्द्र कुमार पांडेय, जयशंकर पासवान, स्वामी सहजानंद, विजय कुमार, राम निवास शर्मा सहायक नीरज कुमार, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार, किशोरी पासवान, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, चंदर कुमार, विजय कुमार सिन्हा, विजय शंकर, रविरंजन, सुरेन्द्र कुमार, बृजलाल पासवान, ओमप्रकाश मो. अब्दुल सत्तार, चंद्रदेव भगत, मंतोष पासवान एवं विशाल कुमार आदि मौजूद थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!