अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      रामविलास बोले- करें सभी सीटों पर तैयारी, बेटा चिराग बोला- नीतीश होंगे चेहरा

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। लोजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पार्टी नेताओं से अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपनी तैयारी रखने को कहा है।  कौन सीट आएगी और कौन नहीं, यह पार्टी के राष्ट्रीय व केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को तय करना है।

      पटना के बापू सभागार में लोजपा के 20 वें स्थापना दिवस पर रामविलास ने कहा कि अभी से ही वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लग जाएं। सदस्यता अभियान में परफार्मेंस के आधार पर टिकट का वितरण किया जाएगा। पार्टी आगे बढ़ेगी तो तभी लोग आगे बढ़ेंगे।

      उधर, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा की यह सोच है कि अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में जाए।

      चिराग ने कहा कि ने कहा कि एनडीए 225 से कम का आंकड़ा हासिल नहीं करेगा। उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को जल्द से जल्द पारित के साथ ही कहा कि जजों की नियुक्ति के लिए इंडियन ज्यूडिशियल सर्विस का गठन हो और खुली प्रतियोगिता के आधार पर लोग आएं।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!