अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      ‘राजमिस्त्री’ बने लालू-राबड़ी के ‘कन्हैया’ बटोर रहे सुर्खियां

      राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे कभी साइकिल तो कभी घोड़े पर सवार दिखते हैं तो कभी मिठाई बनाते नजर आते हैं। लालू के ये ‘कन्‍हैया’ कई बार मुरली बजाते भी देखे जा चुके हैं।

      अब राज मिस्‍त्री बनकर ईंट जोड़ रहे हैं। ट्विटर पर तस्‍वीरों के साथ तेजप्रताप ने लिखा है कि…...

      श्रमिक समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं।

      राष्ट्र निर्माण, विकास एवं अर्थव्यवस्था में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। देश की विकसित अर्थव्यवस्था श्रमिकों की अच्छी स्थति पर निर्भर करती है।

      लेकिन, केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं में श्रमिकों की महता को नजरअंदाज कर दिया जाता है।

      वर्ण व्यवस्था ने भारतीय मानसिकता में काम को छोटा या बड़ा बना दिया है। जिस कर्म से सहायता, सहयोग या सृजन हो वह काम छोटा कैसे?

      कौशल विकास के नाम पर सरकारें योजनाएं तो खूब बनाती हैं, पर अवसर के बिना युवा बेरोजगार ही रह जाते हैं। हर हाथ हुनर, और हर हुनर को रोजगार- यही देश के युवाओं को सही मार्ग पर रखेगा।

      tej pratap lalu son 3 tej pratap lalu son 2 tej pratap lalu son

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!