अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      राजगीर में 5 जून से शुरू होगी कचरा प्रबंधन व्यवस्था

      नालंदा ( राम विलास) । पाँच जून से राजगीर नगर पंचायत में कचरा प्रबंधन व्यवस्था लागू होगी । इस बावत नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुजफ्फर अहमद बुलंद अख्तर ने की।

      कचरा प्रबंधन योजना लागू करने के पहले उन्होंने राजगीर के प्रबुद्ध जनो बीडीओ बैक लिया । उन्होंने योजना से होने वाले लाभ से नगर वासियो को अवगत कराया ।

      मो अख्तर ने कहा कि कचरा प्रबंधन का कार्य 5 जून से शुरु किया जायेगा। इस कार्य में नगर वासियो का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा भूई कचरा प्रबंधन के तर्ज पर राजगीर नगर पंचायत में कचरा प्रबंधन शुरू किया जायेगा। सिवरेज ट्रीटमेट प्लांट के पास कचरा जमा किया जायेगा। इस योजना के तहत कचरे का उठाव महिलाओं के द्वारा किया जायेगा। इसके लिए गृह स्वामी को प्रति घर 50 रुपये शुल्क देना होगा ।

      उन्होंने कहा कि राजगीर नगर को कचरा मुक्त बनाया जाएगा। हर घर के पास डस्टबिन रखा जाएगा। डस्टबीन दो रंग के होंगे । एक में सुखा कचरा व दूसरे में तरल कचरा को रखा जायेगा। उस कचरे का संग्रह सॉलिड एंड लिकयूड रिसोर्स मैनेजमेंट के तहत काय किया जाएगा । इसके लिए स्थल का चयन किया जा चुका है।

      इस अवसर पर कचरा प्रबंधन के परियोजना प्रमुख ममता कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार भूई में कचरे का रिसोर्स चल रहा है। उसी प्रकार राजगीर नगर पंचायत के सभी 19 वार्डों में यह कार्य किया जाएगा। इससे नगर साफ सुथरा तो रहेगा ही आवाम को भी काफी लाभ मिलेगा ।

      इस बैठक में सिटी मैंनेजर बिनय निरंजन , वॉर्ड पार्षद अनिल कुमार, नईपोखर पंचायत की मुखिया मंजू देवी, पूर्व वार्ड पार्षद श्याम किशोर भारतींं, डा प्रवीण कुमार, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कृष्ण प्रसाद सिंह, खुदरा वयवसायिक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव धर्मराज प्रसाद, राजद के राजगीर प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक यादव, ट्रेनर अजय कुमार, प्रियरंजन मोदी समेत अन्य ने अपना बहुमूल्य सुझाव दिया । ट्रेनर अजय कुमार द्वारा पुरानी नगर पंचायत कार्यालय में कचरा प्रबंधन से जुड़ने वाली कर्मियों को प्रशिक्षण दिया ।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!