अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      राजगीर में गरजे तेज प्रताप- गरीबों की पेट पर यहां गुंडो की बहार है

      “बिहार में जब लालू जी की सरकार थी तो कोई भी अफसर, चाहे वह डीएम हो, एसपी, एसडीओ हो यानि कोई भी अफसर गरीब-गुरुवों की फुटपाथी दुकान को कभी छुने नहीं जाता था। लेकिन आज जो यहां तानाशाही की सरकार है, उनकी रोजी-रोटी पर मुंहनोचवा (बुल्डोजर) भिड़ा दिया है। एक बड़ी आबादी भूखमरी का शिकार होता जा रहा है। जो गरीब-गुरुबा दो पैसा इकठ्ठा कर अपना रोजगार कर रहे हैं, उसके पेट पर भी सरकार लात मार रही है….”

      एक्सपर्ट मीडया न्यूज (नीरज)। उक्त बातें आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में राष्ट्रीय वेंडर्स महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कही।

      tejpratap rjd 1उन्होंने आगे कहा कि समूचे सूबे में हर तरफ क्राईम का बोलबाला है। महिलाएं असुरक्षित हैँ। हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी आम हो गई है और हमारे चाचा चैन से सोए रहते हैं और कहते हैं कि बिहार में बहार है। हां यहां बहार है लेकिन सिर्फ गुंडों की बहार है।

      तेजप्रताप ने कहा कि यहां बालू बंद कर दिया गया। जिससे घरों में चूल्हा तक नहीं जल रहा है। उसकी कीमत बढ़ा दिया। इ सब भगवा पार्टी का काम है, जो सबको भगाने की हर समय शाजिस रचते रहता है।

      उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही यहा संघ-भाजपा वाले रामजी को मुद्दा बना डालते हैं। अब रामजी भी परेशान हैं कि ई भक्त लोग हमको काहे जलील कर रहा है। कैसा भक्त है, जो हमको भी फंसा दिया।

      तेजप्रताप ने कहा कि हमने जो डीएसएस का गठन किया है, वह एक दिन पूरे देश से आरएसएस को उखाड़ फेंकेगी। पूरा देश इसको देखेगा।

      उन्होंने राजगीर एसडीओ को चेताते हुए कहा कि तानाशाही सरकार का हिसासा नहीं बनो। गरीब-गुरुबों के हित एक्शन लो, अन्यथा हमारे जनता दरबार में ऑन स्पॉट मामला आ गया तो बड़ी मुश्किल होगी। सत्ता बदलेगी तो नपेगो।

      उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिस्टम से है और इसमें जो भी रोड़ बनेगा उसकी कुंडली सार्वजनिक की जाएगी। नालंदा में किसी को भी समस्या हो, आप सीधे पटना मेरे जनता दरबार में आएं, ऑन द स्पॉट फैसला देंगे, क्योंकि लालू जैसे शेर के बेटा है। धुखियारों की आवाज हैं हम।

      इस मौके पर श्री चंद्र प्रकाश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ एसोसिएशन, नासवी नई दिल्ली वरिष्ठ अतिथि माननीय का सत्यनारायण सिंह, राज सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार पटना वरिष्ठ अतिथि डॉ धर्मेंद्र कुमार, सुप्रसिद्ध दांत चिकित्सा बिहार पटना श्रीउमराव प्रसाद निर्मल, संरक्षक नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच बिहार मंच संचालन , अमित कुमार पासवान, समन्वय नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच बिहार धन्यवाद ज्ञापक गोपाल भदानी, अध्यक्ष नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर रमेश कुमार पाल, मीडिया प्रभारी, रणवीर कुमार, रत्नाकर, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू, प्रिया रंजन मोदी, डॉ प्रवीण कुमार, सरोज देवी, सुरेंद्र चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

      देखिए वीडियोः कैसे खुलकर बोले लालू के बड़े लाल तेजप्रताप…..

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!