अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      रांची से देश को आयुष्मान योजना की सौगात, पीएम मोदी की कही खास बातें

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करने के लिए पहुंचे और देश को इस खास योजना का सौगात दिया। लगभग 12:30 बजे रांची पहुंचे जहां सीएम रघुवर दास ने उनका स्वागत किया और पीएम वहां से सीधे सड़क मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

      प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर झारखंड में दस वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया। रांची, बोकारो और जमशेदपुर के अलग-अलग जगहों पर वेलनेस सेंटर का पीएम ने उद्घाटन किया। आपको बता दें कि यह पीएम मोदी की ड्रीम योजना में से एक है। इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये की कवरेज प्रदान करना है।modi in ranchi 2

      खास बात यह है कि इसमें ना तो कोई बीमा प्रीमियम देना होगा और ना ही इसकी प्रक्रिया कठिन होगी। आयुष्मान भारत यजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम मानी जा रही है।  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:30 रांची पहुंचेंगे और इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी।

      इस दौरान सीएम रघुवर दास ने जनता को संबोधित किया और साथ ही पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को झारखंड से खास लगाव है इसलिए पीएम पिछले चार सालों में सात बार से अधिक बार झारखंड आ चुके हैं।  पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत झारखंडवासियों को जोहार झारखंड कहकर किया।

      पीएम मोदी ने कहा कि काम कैसे होता है और कैसे व्यापक तरीके से किया जाता है और कितनी तेज गति से होता है, इसका आयुष्मान भारत योजना सबसे उदाहरण है। इसे ढूंढने के लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

      पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में हर कोई इसे अलग-अलग नामों से पुकार रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह गरीबों के लिए योजना है। लेकिन यह देश के दरिद्रनारायण की सेवा का अवसर है। गरीब की सेवा करने का इससे बड़ा कोई योजना और काम हो सकती है।narendra modi in ranchi

      सरकारी पैसे से इतनी बड़ी योजना किसी भी देश में नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि ‘देश के 50 करोड़ से ज्यादा भाई-बहनों को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ-इश्योरेंस देने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी के बराबर है।’

      साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको, इन तीनों देशों की आबादी को भी जोड़ दें तो उनकी कुल संख्या इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के करीब ही होगी।

      प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि देश में बेहतर इलाज सीमित लोगों तक नहीं रहे। इसी भावना के साथ यह योजना देश को समर्पित कर रहा हूं।

      पीएम ने कहा कि गरीब जितना स्वाभिमानी होता है, उस स्वाभिमान को नापने के लिए कोई तराजू नहीं बना है। मैंने गरीबी और गरीबी के स्वाभिमान को जिया है। हर चुनाव में टुकड़े फेंकों और राजनीति में अपना काम निकालो, यही  चलता है। अब देश गरीबी से मुक्त हो रहा है।modi in ranchi 1

      मोदी ने टॉल-फ्री नंबर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘आप 14555 नंबर पर फोन करके या फिर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी योजना के बारे में जान सकते हैं। 5 लाख तक का जो खर्च है, उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरूरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है। अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है, तो उस बीमारी का भी खर्च इस योजना द्वारा उठाया जाएगा।’

      साथ ही मोदी ने कहा, ‘ये मिशन सही मायने में एक भारत, सभी को एक तरह के इलाज की भावना को मजबूत करता है। जो राज्य इस योजना से जुड़े हैं, उनमें रहने वाले व्यक्ति किसी भी राज्य में जाएं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। अभी तक देश भर के 13,000 से अधिक अस्पताल इससे जुड़ चुके हैं।’

      मोदी ने कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ और ‘आयुष्मान भव:’ कहकर अपने नारे को अपने संबोधन को खत्म किया।   

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!