अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      मीडिया बनी CBI डायरेक्टरः राबड़ी, इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी: लालू

       “ नीतीश कुमार अगर ये बोझ नहीं लेना चाहते हैं, तो बताएं। हमारी ओर से ऐसी कोई बात नहीं। महागठबंधन पांच साल चलेगा।”

      laloo with rabriपटना (संवाददाता)। राजद विधान मंडल दल की बैठक के बाद पार्टी सुप्रीमों लालू यादव पहली बार मीडिया से खुलकर बोले कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे।

      उन्होंने साफ किया कि ना नीतीश ने इस्तीफा मांगा है, ना तेजस्वी इस्तीफा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश ने तेजस्वी से कोई सफाई नहीं मांगी। नीतीश और तेजस्वी को जहां बोलना होगा, वे बोलेंगे।

      लालू ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं। उन्हें हमने मुख्यमंत्री बनाया है और वे इस पद पर बने रहेंगे।

      हालांकि साथ में यह भी कह दिया कि नीतीश कुमार अगर ये बोझ नहीं लेना चाहते हैं, तो बताएं। हमारी ओर से ऐसी कोई बात नहीं। महागठबंधन पांच साल चलेगा।

      उन्होंने कहा कि नीतीश को आरजेडी की रैली के लिए भी न्योता देंगे।

      लालू ने कहा कि मीडिया सोचता है कि मेरे और नीतीश की बातचीत बंद है, जोकि बिल्कुल गलत है। नीतीश से उनकी बातचीत होते रहती है। बीते रात भी हुई थी और उन्होंने अपने रांची जाने की बात नीतीश को बताई है।

      राबड़ी देवी ने कहा कि दरार सिर्फ मीडिया की नज़र में है और मीडिया वाले सीबीआई के डायरेक्टर बने हुए हैं।

      लालू ने जब कहा कि सुना है कि बीजेपी वालों ने धमकी दिया है हमारे पार्टी के साथ मारपीट करने के लिए तो राबड़ी ने कहा कि अगर मारपीट करेगा तो इधर से भी पिटाएगा।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!