अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      मढ़ौरा दरोगा-हवलदार हत्याकांडः  जिप अध्यक्ष समेत 7 पर एफआईआर

      जिला परिषद अध्यक्ष मीना के पति अरुण कुमार सिंह यूपी के रेवती थाना में दोहरे हत्याकांड में फिलवक्त बलिया जेल में बंद है। अरुण सिंह सालिमपुर पंचायत के मुखिया भी हैं और लगभग 1 वर्षों से मुखिया का पद रिक्त है…………..”

      high crime in chhapra 1एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। छपरा जिले के मढ़ौरा बीच बाजार में दरोगा और हवलदार की हत्या मामले में एसआईटी के एक दरोगा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने जिला परिषद के अध्यक्ष मीना अरुण एवं उनके भतीजा सुबोध कुमार सहित सात लोगों को नामजद किया है।

      हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन स्पीकर किशोर ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को इस मामले में उनके साथ सहयोगी के साथ नामजद किया गया है।

      police murderबताया जाता है कि जिला परिषद अध्यक्ष व्यवसायिक प्रतिष्ठान की ओर स्कॉर्पियो एसआईटी टीम को देखते हुए विरोधी समझ कर फायरिंग कर दीं, इस घटना में एसआईटी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और सिपाही फारुख की मौत हो गई।

      इस मामले के बाद जिला परिषद अध्यक्ष भूमिगत हो गए हैं। वहीं इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें सुनी जा रही है। परंतु गलतफहमी में फायरिंग होने की घटना लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है।

      police murder 1जिला परिषद अध्यक्ष मीना के पति अरुण कुमार सिंह यूपी के रेवती थाना में दोहरे हत्याकांड में फिलवक्त बलिया जेल में बंद है। अरुण सिंह सालिमपुर पंचायत के मुखिया भी हैं और लगभग 1 वर्षों से मुखिया का पद रिक्त है।

      अरुण सिंह पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है और उनकी लड़ाई सलीमापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना ठाकुर ठाकुर से है।

      मुखिया मुन्ना ठाकुर इन दिनों हत्या के एक मामले में गया जेल में जाता है। इधर घटना को लेकर जो चर्चा चल रही है, उसमें लोगों का कहना है कि बीच बाजार ब्लू ओपन बोलेरो में AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार को देखकर जिला परिषद अध्यक्ष समर्थक उसे विरोधी मान बैठे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे घटना घट गई।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!