अन्य
    Wednesday, April 24, 2024
    अन्य

      भ्रष्टाचारः साल भर में ही यूं जर्जर हो गई सड़क, लोगों का गुजरना दूभर

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले में इसलामपुर राजगीर मुख्य मार्ग पर पचरुखिया के पास से सेरथुआ, सेरथुआ डीह, परामनपुर, आदि गांव तक जाने वाली पक्की सडक की हालत  निर्माण के साल भर बाद ही काफी जर्जर हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

      nalanda road cruption1 1ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क पर रोजाना करीब दस हजार की आबादी का आवागमन होता है और इस सड़क का साल पहले ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत निर्माण कार्य करवाया गया था।

      जिस निर्माण कार्य में घटिया किस्म का सामाग्री उपयोग किया गया। उसकी वजह से यह सड़क की हालत यत्र-तत्र गढ्ढों में तब्दील हो गई है।

      सडक की हालत जर्जर होने से पैदल चलने वालो के साथ बाईक-वाहन चालकों के अलावे साइकिल से स्कूल पढ़ने आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को कफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।nalanda road cruption 1

      जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। लाख शिकायत के बाबजूद किसी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस समस्या की सुध नहीं ली जा रही है।

      ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार युक्त सड़क के निर्माण की जांच एवं तत्काल सड़क मरम्मत की मांग सीएम नीतिश कुमार से की है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!