अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      बीएसएससी पेपर लीक स्कैंडल में फंसे अध्यक्ष IAS सुधीर कुमार संस्पेंड

      पटना (संवाददाता। बीएसएससी पेपर लीक स्कैंडल में अध्‍यक्ष (आईएएस) अधिकारी सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद मामले में गठित एसआईटी ने सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट के दस्तावेज सौंप दी है।

      एसआईटी द्वारा सौंपे गए साक्ष्य और सबूतों के आधार पर आईएएस सुधीर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

      इस संदर्भ में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी किया है।

      उधर बहुचर्चित बीएसएससी पेपर लीक कांड में झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किये गए अध्यक्ष (आईएएस) सुधीर कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में फुलवारी जेल भेज दिया गया। उन्हें बेउर की जगह फुलवारी जेल ले जाया गया।

      बीएसएससी पेपर लीक मामले में सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद बिहार में बवाल मचा है। जिस तरह से बिहार में पहली बार राज्य भर के आईएएस ने एक मंच पर आकर किसी आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी का विरोध किया है, शायद ही ऐसा कभी बिहार में देखने को मिला हो। हालांकि मामले की जांच कर रही एसआईटी को सीएम नीतिश कुमार ने अधिकारिक समर्थन देकर आईएएस मंच को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!