अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन ऑफ *आसाम* लागू, इंकार करने वाले सीएम जाएंगे जेल :मोदी

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में अजूबा खेल खेल रही है। एक तरफ जहां एनआरसी मुद्दे पर उनकी पार्टी जदयू अपने सहयोगी दल के साथ 36 का रिश्ता दर्शा रही है,

      वहीं दोनों दलों की संयुक्त सरकार ने प्रदेश में एनआरसी लागू कर चुकी है और पूरा शासन तंत्र उसे अमलीजामा पहनाने में जुट गई है।

      BIHAR NRC NRP 11लेकिन सबसे बड़ी हास्यास्पद स्थिति यह है कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन ऑफ आसाम लागू किए जाने की एक सरकारी पत्र सामने आया है। पत्र की कंडिका-11 में इस का साफ उल्लेख है।

      उधर सूबे के भाजपा कोटे से उप मुख्यमंत्री बने शुशील कुमार मोदी का एक बड़ा तल्ख बयान सामने आया है।

      मोदी ने एक चैनल के रिपोर्टर से बातचीत में यहां तक कह दिया है कि जो मुख्यमंत्री एनपीए को लागू नहीं करेगा, वह जेल जाएगा।

      ऐसे में सवाल उठता है कि जब नीतीश सरकार केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अनुसंशित एनआरसी और एनआरपी प्रदेश में लागू कर चुकी है तो फिर भाजपा-जदयू के कई नेता मुर्गे की लड़ाई का खेल दिखा आम जनता को मूर्ख क्यों बना रही है।

      नीचे पढ़िए वह पत्र , जिसकी कंडिका-11 में सरकार के विशेष सचिव ने  प्रदेश में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन ऑफ आसाम लागू करने का जिक्र किया है……. 

      BIHAR NRC NRP 1

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jaA8y1wQqlA[/embedyt]

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!