अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      बिहार थाना इलाके से पुलिस ने एक सशस्त्र लुटेरा को दबोचा

      ” हालांकि पुलिस को देखते ही 5 लुटेरे अँधेरा का फायदा उठा कर भाग गए, जबकि एक लुटेरा मो रहीश को मौके पर  गिरफ़्तार कर लिया।”

      बिहारशरीफ (न्यूज ब्यूरो)। नालंदा जिले के बिहार थाना इलाके के चैनपुरा रेलवे हॉल्ट के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए लुटेरों में से एक लुटेरे को पुलिस ने 1 रिवाल्वर 2 देसी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, ताला काटने के अत्याधुनिक औजार सहित लूट और चोरी के सामान के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।

      पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार थाना इलाके के  चैनपुरा रेलवे हॉल्ट के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे इकठ्ठा हो रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस छापेमारी की।

      हालांकि पुलिस को देखते ही 5 लुटेरे अँधेरा का फायदा उठा कर भाग गए जबकि एक लुटेरा मो रहीश को मौके पर  दबोच लिया गया।

      पकड़ाये लुटेरा की निशानदेही पर पुलिस ने लूट और चोरी के एक टीवी, कीमती कपडा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को बरामद किया।

       पिछले कुछ दिनों से गिरफ़्तार युवक मो रहीश अपने साथियों के साथ चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे रहा था।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!