अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      नालंदा SP-DSP की भारी लाव-लश्कर की मौजूदगी में फरार हो गया कुख्यात मुन्ना महतो !

      “लगातार अपराधिक घटनाओं को लेकर नालंदा जिले के गोखुलपुर ओपी थाना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है….”

      बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीते कल आपसी रंजिश को लेकर देर शाम कुख्यात अपराधी मुन्ना महतो ने दो दुकानदारों के ऊपर तलवार से हमला कर दिया। विरोध करने पर दुकानदारों के ऊपर लगातार बमबारी भी की।

      nalanda open crime 3इस घटना में 2 दुकानदार के साथ गोखुलपुर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण को भी चोटें लगी है।

      घटना के संबंध में दुकान संचालक बलराज कुमार ने बताया कि मुन्ना महतो का इतिहास अपराधिक रहा है और वह पूर्व में अपहरण की घटना को लेकर जेल भी जा चुका है।

      इतना ही नहीं मुन्ना महतो के द्वारा अपनी ही बीवी का अपहरण कर लिया था और किसी दूसरे के ऊपर इसका झूठा मुकदमा कर दिया था।

      nalanda open crime 4

      तब से लेकर आज तक इसी विवाद को लेकर गोखुलपुर थाना इलाके के बोधनगर इलाके में मुन्ना महतो के द्वारा छिटपुट घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।

      लेकिन इस बार कुख्यात मुन्ना महतो ने अपनी अपराधिक प्रवृत्ति की हदे पार करते हुए दुकानदारों के ऊपर लगातार बमबारी किया। इसकी सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो उसके ऊपर भी मुन्ना महतो ने बमबारी की।

      करीब दो घंटे तक मुन्ना महतो के द्वारा बमबारी किया गया। जबाबी करवाई में ग्रामीणों ने भी जमकर पथराव किया।

      सूचना मिलते ही नालंदा एसपी समेत कई थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे गांव में छापेमारी की। एसपी खुद भीड़ को हटाते दिखे।

      nalanda open crime 2

      इधर कुख्यात अपराधी मुन्ना महतो रात का अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।

      इस संबंध में सदर एसडीपीओ का कहना है कि मुन्ना महतो पूर्व से ही अपराधिक छवि का रहा है और पूर्व में ही जेल से छूट कर बाहर आया है।

      पुलिस ने रेस्क्यू कर घर के अंदर बंद मुन्ना महतो के चुंगल से पांच बच्चों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला। काफी देर तक कुख्यात अपराधी मुन्ना महतो और प्रशासन के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा।

      घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है एहतियातन के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल बोधनगर में कैंप कर रही है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!