अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      नालंदा के बढ़ौना में डायरिया का प्रकोप जारी, खानापूर्ति कर लौटी डीएम की मेडिकल टीम

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा के चंडी प्रखंड के बढ़ौना में अभी भी डायरिया का प्रकोप जारी है। लगभग दस से अधिक लोग डायरिया की चपेट अभी भी है। जिनका इलाज चंडी रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

      उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिला से आएं मेडिकल टीम अपना खानापूर्ति कर चली गई ।

      nalanda helth crisec1सनद रहे कि पिछले तीन दिन से प्रखंड के बढ़ौना के महादलित और पश्चिमी टोला में डायरिया से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं।

      गाँव में डायरिया की सूचना पाकर नालंदा डीएम ने गाँव में मेडिकल टीम भेजी थी।

      सिविल सर्जन ने भी गाँव में आकर बीमार लोगों के इलाज के लिए समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था उलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

      रविवार को भी गाँव के कई लोग डायरिया की चपेट में आ गए।जिन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

      nalanda helth crisec

      गाँव में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से पीड़ित परिवार में दहशत का महौल बना हुआ है।

      बीमार लोगों में रविशंकर शर्मा, दिलीप राम, महेश राम, योगेन्द्र राम, काजल कुमारी, पूजा देवी, गुड़िया कुमारी, उतम कुमार, प्रीति कुमारी तथा प्रिया कुमारी शामिल है। 

      इधर ग्रामीण सुधीर कुमार, राहुल, सन्नी ,सुबोध, दीपक तथा अजित मिस्त्री ने आरोप लगाया कि मेडिकल टीम महज खानापूर्ति कर चली गई। जबकि गाँव में डायरिया का प्रकोप कम नहीं हुआ है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!