अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      नालंदा के डीएम समेत 12 आइएएस को पीएम ने किया सम्मानित

      पटना। नालंदा के डीएम डॉ एस त्यागराजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। उन्हें प्रधानमंत्री ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया।

      गौर​तलब है कि पूरे देश से 12 जिलाधिकारियों को इसके लिए चयन किया गया था। इनमें डॉ त्यागराजन बिहार से इकलौते डीएम थे।

      वर्ष 2016-17 के लिए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के डीओपीटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस पर शुक्रवार को देशभर के 12 डीएम को सम्मानित किया। बता दें कि हर बार डीओपीटी की ओर से 15 कैटेगरी में अवॉर्ड दिये जाते हैं, लेकिन इस बार 12 कैटेगरी में ही डीएम का चयन किया गया था।

      हिंदी भाषी राज्यों में से इस बार सिर्फ बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से एक-एक डीएम का सेलेक्शन किया गया था। इसके पूर्व बिहार में पदस्थापित आइएएस अफसर प्रत्यय अमृत सहित बिहार के कई आइएएस अफसर प्रधानमंत्री से यह अवार्ड पा चुके हैं। इस बार वर्ष 2016-17 के लिए नालंदा के डीएम डॉ त्यागराजन को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

      गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के हाथों दिल्ली में मिलने वाले इस प्रतिष्ठित अवार्ड को पाने के लिए नालंदा के डीएम कल ही दिल्ली पहुंच चुके थे। इस सम्मान को पाने वाले आइएएस अफसरों को पूर्व में दिल्ली में ही ड्रेस रिहर्सल कराया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि सम्मान समारोह में उनका ड्रेस कैसा होगा और उन्हें किस तरह से प्रधानमंत्री के पास जाना है। बहरहाल नालंदा के डीएम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होने से पूरा बिहार गौरवान्वित हुआ है।

      पीएम अवार्ड के लिए चयनित देश के 12 जिले के डीएम

      1. 1. डॉ। त्यागराजन एसएम, नालंदा, बिहारशरीफ
      2. 2. हरलीन कौर, सैहा, मिजोरमन
      3. 3. नारायण कंवर , शिवसागर, असम
      4. 4. रावल कुमार, गोमती, त्रिपुरा
      5. 5. राकेश कंवर, सोलन, हिमाचल प्रदेश
      6. 6. आरवा गोपी, अंडमान निकोबार
      7. 7. सौरभ कुमार, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़
      8. 8. शिवाजी जोंधाले, जालना, महाराष्ट्र
      9. 9. ममता वर्मा, गुजरात
      10. 10. सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, डूंगरपुर, राजस्थान
      11. 11. डॉ। योगिता राणा, निजामाबाद, तेलांगना
      12. 12. जेनू देवन, बनासकंठा, गुजरात
      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!