अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      नालंदा के गिरियक में नियोजित शिक्षकों की तालाबंदी जारी, प्रायः स्कूल बंद

      गिरियक, नालन्दा ( निसार अंसारी)। सरकार के नीति के खिलाफ आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षक ‘समान काम सामान वेतन’ की मांग को लेकर आज शुक्रवार को भी सभी नियोजित शिक्षक गोलबंद रहे। 

      giriyak school 1 1 giriyak school 2 giriyak school 3बिहार राज्य शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षकों द्वारा विद्द्यालय में पूर्णतः ताला बन्दी को सफल बनाने के लिए किया गया यह आंदोलन प्रखण्ड शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह जिला संयोजक जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं संघ के सचिव राजीव रंजन कुमार शास्त्री के नेतृत्व पूर्णतः ताला बन्दी का आंदोलन जारी रहा।

      जलालपुर उर्दू मध्य विद्द्यालय सहित अधिकांश विद्द्यालय पूर्णतः बन्द रहा। इस दौरान संकुल संसाधन केंद्र गिरियक स्थित घोड़ा कटोरा मद्य्य विद्द्यालय पर शिक्षकों  ने एक जुटता के साथ धरना पर बैठे रहे।

      संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि संघ में आपार शक्ति है। हमलोग एकता बनाकर आंदोलन में उस वक्त तक डंटे रहेंगे जबतक सरकार हमारी मांगे पुएंरूपें मन नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक प्रखण्ड का दौरा करते हुए साइकिल और मोटर साईकिल से किये।

      इस दौरान प्राथमिक विद्द्यालय पुराण बिगहा, खानपुरा, जलालपुर, सैदपुर, शोभनागर, मानपुर, मध्य विद्द्यालय रामनगर मरकट्टा पुरैनी, खानपुरा इत्यादि विद्यालय पूर्णतः बंद रहे। नियोजित शिक्षकों के इस अनिश्चित कालीन हड़ताल से स्कूल बंद हो जाने से विद्द्यालयों में छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

      आज के इस तालाबन्दी आंदोलन को पूर्ण सफल बनाने में शिक्षक सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार, जय कुमार, गौतम ब्रजेश, संजू लता, सुधीर कुमार, शशि रंजन चौधरी, मनोरमा कुमारी, अरबिन्द कुमार, लक्षमण पासवान, पुष्पा कुमारी, बिंदू कुमारी, रेखा कुमारी, ज्योत्सना स्नेहा, द्वारिका प्रसाद, सनोज कुमार, राकेश कुमार, उमेश प्रसाद, प्रतिमा , रामा अनुज कुमार, राजकुमार प्रसाद, मृत्युंजय कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक शामिल थे।

      इस मौके पर शनिवार को सभी नियोजित शिक्षकों को सुबह एक जुट होकर आगे की रणनीति में शामिल होने को कहा गया है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!