अन्य
    Thursday, April 18, 2024
    अन्य

      नगरनौसा कस्तूरबा आवासीय स्कूल में बच्चियों को मिलता है आधा पेट खाना

      ” छात्राओं से शौचलय साफ भी साफ़ कराया जाता है। खाना भी आधा पेट दिया जाता है। जब खाना पुनः मांगा जाता है तो खाना न देकर डांट दिया जाता है। पूर्व से नामांकित छात्राओं को पूरा खाना दिया जाता है। पढ़ाई के जगह सिर्फ़ टीवी दिखाया जाता है।”

      नगरनौसा, नालंदा (संवाददाता)। केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान‎ के तत्वावधान में  ग्रामीण इलाकों के दूर-दराज क्षेत्रों के निर्धन बच्चियों को पढ़ा-लिखाकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से  कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का संचालन कर रही है। सरकार इस विद्यालय पर प्रतिमाह लाखों रुपया बच्चियों की पढ़ाई एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए खर्च करती हैं। फ़िर भी आये दिनों कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से जुड़े मामले प्रकाश में आते रहती है। 

      कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने आई छात्राओं से शौचलय साफ कराने, खाना आधा पेट देने का कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।

      यह मामला नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से जुड़ा है जहाँ अपने घर से दूर रह पढ़ाई करने आई छात्राओं से विद्यालय प्रवंधन द्वारा काम लिया जा रहा है।

      क्या कहती हैं छात्राएं 

      छात्रा रीना कुमारी, अंजू कुमारी, फुला कुमारी, पुर्णिमा कुमारी ने बताया कि हम लोग घर से दूर रहकर शैक्षणिक महौल में पढ़ाई करने आये है। लेकिन यहाँ विद्यालय प्रवंधन द्वारा पढ़ाई कम काम ज्यादा कराया जाता है।

      छात्राओं से शौचलय साफ भी साफ़ कराया जाता है। खाना भी आधा पेट दिया जाता है। जब खाना पुनः मांगा जाता है तो खाना न देकर डांट दिया जाता है। पूर्व से नामांकित छात्राओं को पूरा खाना दिया जाता है। पढ़ाई के जगह सिर्फ़ टीवी दिखाया जाता है।

      बिना सूचना दिए बीच में पढ़ाई छोड़ घर लौटी छात्राएं

      कस्तूरबा आवासीय विद्यालय नगरनौसा में पढ़ाई कर रही छात्राएं विद्यालय प्रवंधन द्वारा काम लिए जाने से नाराज़ हो चारों छात्राएं विद्यालय प्रवंधन को बिना कोई सूचना दिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ पुनः घर लौट आये हैं।

      विद्यालय में नामांकित सभी छात्राओं को पढ़ाई से लेकर रहने खाने व पोषाक की सुविधा मुफ़्त में मिलती  है।

      कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकित सभी छात्राओं को खाने से लेकर पढ़ाई तक सभी खर्च राज्य एवं केंद्र सरकार उठाती है। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय नगरनौसा में कक्षा छः से आठ तक के लड़कियों के लिए मुफ्त में पढ़ाई के साथ रहने-खाने और पोषाक की व्यवस्था की जाती है।

       क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक

      कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के संचालक व मध्य विद्यालय नगरनौसा के प्रधानाध्यापक अबु नसार मलिक ने बताया कि वे  कस्तूरबा आवासीय विद्यालय खुद जाकर छात्राओं से मिल सभी बिंदुओं पे पूछताछ करते हैं।

      अब तक ऐसी कोई बात छात्राओं ने नही बताया है। घर गई छात्रा को वार्डेन किरण कुमारी को  बुलाने के लिए कहा गया है। आते ही छात्रा से पूछताछ कर उचित करवाई की जाएंगी।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!