अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      दो फरार शराब धंधेबाज को नालंदा पुलिस ने दबोचा

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य में लागू शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद शराब कारोबारी खुलेआम प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अपने शराब के कारोबार को चार चांद लगा रहे है।

      शराबबंदी कानून के आलोक में नालंदा पुलिस के द्वारा बहुत सारे बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम के कांडों में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक हरनौत थाना क्षेत्र के चंडी मूल निवासी देवेंद्र प्रसाद उर्फ देवनंदन साहू का पुत्र राजकुमार उर्फ राजीव कुमार को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया।nalanda wine crime 1

      जिसके विरुद्ध हरनौत थाना में कांड संख्या 250/16, सारे थाना कांड संख्या 86/16, खुसरूपुर थाना कांड संख्या 240/17, कतरीसराय थाना कांड संख्या 78/17, चंडी बेना थाना कांड संख्या 62/17 दर्ज है।

      वही दूसरा अभियुक्त हरनौत थाना क्षेत्र के चेरो ओपी के मुसहरी निवासी लड्डन यादव का पुत्र सुनील यादव, जिसके विरुद्ध हरनौत थाना कांड संख्या 61/18 एवं हरनौत चेरो थाना कांड संख्या 234/17 का नामजद अभियुक्त है।

      वही सुनील यादव बाबा ढाबा नाम का लाइन होटल अरनोद के पास चलाता था और उसी में नालंदा पुलिस में शराब पकड़ी थी।

      नालंदा एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कम समय में इन शराब कारोबारियों के द्वारा शराब का कारोबार कर ज्यादा अचल संपत्ति अर्जित किया गया है, जिसकी शिकायत ईडी को की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी निशित प्रिया भी मौजूद थी।

      एसपी ने बताया कि जिले में फल फूल रहे छोटे-मोटे शराब कारोबारी का मुख्य सरगना यह दोनों अभियुक्त है और इसके झांसे में आकर ड्राइवर खलासी ज्यादा जेल जाते थे एवं इनके द्वारा अर्जित अचल संपत्ति पर नालंदा पुलिस विशेष नजर बनाई हुई है।

      श्री पोरीका ने बताया कि इन लोगों का शराब के कारोबार में हरियाणा एवं झारखंड जैसे शराब संचालित दूसरे राज्यों से तार जुड़ा हुआ है एवं इन लोगों के द्वारा दूसरे राज्य से शराब लाकर बिहार में डील की जाती थी।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!