अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      दहेज और बाल-विवाह के खिलाफ हिलसा के लोगों ने की आवाज बुलंद

      हिलसा ( संवाददाता)। अहिंसा और शांति के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सोमवार हिलसा में दहेज और बाल-विवाह के खिलाफ लोगों ने शपथ ली। शपथ लेने वालों में अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ आमजन भी शामिल हैं।

      02hilsa02
      हिलसा थाना परिसर में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को दहेज व बाल-विवाह के खिलाफ शपथ दिलाते डीएसपी प्रवेन्द्र भारती साथ मौजूद हैं इंसपेक्टर मदन प्रसाद सिंह (बायें) एवं रत्न किशोर झा (दायें)…..

      सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जयंती के मौके पर याद कर उनके अधूरे सपनों को साकार करने के संकल्प को दुहराया। इसके बाद नीतीश सरकार के आवाह्न पर लोगों ने शादी-विवाह के मौके पर दहेज नहीं देने और नहीं लेने के साथ-साथ नाबालिगों की शादी में शरीक नहीं होने की शपथ।

      अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा ने लोगों को शपथ दिलायी।

      इसी प्रकार हिलसा थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को दहेज और बाल-विवाह के खिलाफ होने की शपथ दिलायी।

      इस मौके पर पुलिस इंसपेक्टर मदन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष रत्नकिशोर झा, जदयू नेता प्रेम मुखिया, भरत शर्मा, मो एहसान खां, प्रफुल्ल पटेल, उमेश यादव, डॉ शैलेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश राही, भाजपा नेता ईश्वर दयाल उर्फ लाठी सिंह, अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, नगर मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि डॉ विश्वनाथ, अधिवक्ता राजकुमार सिंह, प्रकाश कुमार, पवन कुमार प्रसाद, समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव, मधुसूदन कुमार, मुकेश कुमार, रामाधीन प्रसाद, पवन कुमार, अध्ययनरत बच्चियों के साथ कमप्यूटर संचालिका मधुमिता कुमारी एवं पेशकार किशोरी पासवान भी मौजूद थे।

      इसी प्रकार जदयू महिला प्रकोष्ठ  कार्यालय तथा प्रखंड परिसर के अलावा सरकारी कार्यालय एवं स्कूलों में भी दहेज एवं बाल-विवाह के खिलाफ शपथ लोगों ने शपथ ली।

      इस मौके पर बीडीओ डॉ अजय कुमार, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष स्नेहलता कुमारी, बिंदु वर्मा, आशा कुमारी, मेनका कुमारी, अनिता कुमारी, रिंकु कुमारी आदि मौजूद थीं।

       

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!