अन्य
    Wednesday, April 17, 2024
    अन्य

      डीजीपी ने आधी रात को किया औचक निरीक्षण, दो थानेदार समेत 4 सस्पेंड

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीती आधी रात यानि 12 से 1 बजे के बीच डीजीपी ने एक नहीं बल्कि राजधानी के दो थानों एसके पुरी और गर्दनीबाग थाना में अचानक से छापेमारी कर दी। इससे पुलिस महकमे में जबरदस्त हड़कंप मच गया।

      Gupteshwar Pandey DGP Bihar 1सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार, सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपिनेनी और सचिवालय डीएसपी को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, सभी भागते-भागते डीजीपी साहब के पास पहुंच गए।

      अपने औचक निरीक्षण के दौरान दोनों ही थानों में डीजीपी ने काफी सारी खामियां पकड़ी। थाने की डेली डायरी लंबित पाई गई।

      थाने के हाजत में बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के एक शख्स को बन्द करके रखा गया था। थाने के पुलिस वाले अवैध वसूली की तैयारी में थे। लेकिन डीजीपी ने इसे पकड़ लिया।

      ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एसकेपुरी और गर्दनीबाग के थानेदार को सस्पेंड कर दिया। इनके साथ ही लापरवाही बरतने वाले 2 और पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया।

      एक घंटे से भी कम समय के अंदर डीजीपी के औचक निरीक्षण की वजह से पटना में 4 पुलिसकर्मियों की विकेट गिर गई। आधी रात को हुए इस कार्रवाई के जरिए क्राइम कंट्रोल करने की जगह काम में लापरवाही बरतने पुलिसकर्मियों को भय का माहौल देखा जा है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!